ग्राम वासियों ने पंचायत भवन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने हेतु डीएम को दिया प्रार्थना पत्र।
हरदोई – जिले के विकास खंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत जपरा में सरकारी इमारत पंचायत भवन व सेक्रेटरी भवन में गांव के ही दबंग हिस्ट्रीसीटर किस्म के युवक का कब्ज़ा, बीडीओ टड़ियावां से कई शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न से ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम को दिया प्रार्थना पत्र।
बता दें कि आज 03 दिसंबर शनिवार के दिन सदर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ है। जिसमें विकास खंड टड़ियावां के गांव जपरा निवासी सुरेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल ने जिले के जिलाधिकारी एमपी सिंह को दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसकी ग्राम पंचायत जपरा में सरकारी इमारत पंचायत भवन व सेक्रेटरी भवन में गांव के कृष्ण स्वरूप पुत्र शिवाधार ने अनाधिकृत रूप कब्जा कर रखा है। उक्त विपक्षी कृष्ण स्वरूप काफी दबंग व हिस्ट्री सीटर किस्म के व्यक्ति हैं। पंचायत भवन में उक्त युवक के पशु बांधे जाते हैं, और भूसा भर कर निजी उपयोग में लाया जाता है। वर्तमान ग्राम प्रधान भी सरकारी इमारत को कब्जा करने वाले युवक का साथ दे रहे हैं। उक्त पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पीड़ित व अन्य ग्राम वासियों ने एडीओ पंचायत व बीडीओ टड़ियावां को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग कर चुके परंतु बीडीओ टड़ियावां द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले में पीड़ित सुरेश कुमार ने पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराकर उसमे आंगनवाड़ी केन्द्र बनवाए जाने की मांग की है। वही मामले में जिलाधिकारी ने प्राथना पत्र मिलने पर टीम गठित कर घटना की जांच कराते हुए कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।