अमिलिया कलां में Sub Health Center विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sub Health Center विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा
Sub Health Center विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा

अमिलिया कलां में  Sub Health Center  उपकेंद्र आज जर्जर हो चुके हैं।

उरुवा, प्रयागराज। एक तरफ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं जिले के जिम्मेदार इसको लेकर बेपरवाह हैं। इनकी लापरवाही के चलते लाखों की लागत से बने Sub Health Center उपकेंद्र आज जर्जर हो चुके हैं। जो निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी आज तक नहीं संचालित हो पाये।इन केंद्रों में झाड़ियां तक उग चुकी हैं।

उरुवा ब्लाक के अमिलिया कलां में लाखों के लागत से बना Sub Health Center मुंह चिढ़ा रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र की हालात यह है कि बयां नहीं किया जा सकता है। उसके बावजूद भी किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की निगाहें इस उप स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाती नहीं दिख रही है।

ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण मुलायम सिंह यादव के शासन काल में हुआ था। जबकि भवन बनने के बाद भी कोई नर्स या डॉक्टर इस स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंचे। आलम यह है कि इस गांव के लोग स्वास्थ्य से जुड़ी को समस्या लेकर गांव से 10/12 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर या मेजा जाना पड़ता है।

डबल इंजन की सरकार गांव में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का दावा कर रही है। वही हकीकत में गांव में चिकित्सा के नाम पर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

चिकित्सा जैसी बुनियादी सेवाओं से आज भी लोग कोसो दूर है, जबकि कोरोना काल में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को सभी Sub Health Center नियमित रूप से चालू कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद विभागीय अनदेखी के कारण उप स्वास्थ केंद्र आज तक बंद पड़े है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई।

 

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – विलुप्त Canal हुई जीवित किसानों को सिंचाई विभाग ने दी सौगात

Share This Article
Leave a comment