बाणसागर में निर्माणाधीन पेयजल प्रदाय योजना का निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 27

सांसद गणेश सिंह ने जिले की पांच विकासखण्डों में हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना के निर्माणाधीन कार्य का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले खरमसेड़ा के पास गोरसरी पहाड़ी में बनाई जा रही सुरंग जिसकी लंबाई 1500 मीटर है। अब तक 50 मीटर सुरंग बनाई जा चुकी है, हर रोज 2 मीटर सुरंग बन रही है जल्द ही दूसरी तरफ से भी सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा उसके बाद मार्कण्डेय आश्रम के पास इंटेकवेल जो बनाया जा रहा है उसकी खुदाई का काम पूरा 57 मीटर हो चुकी है अब उसमें कांक्रीट किया जा रहा है, पाइपलाइन वेल से इंटेक तक लगभग पूरा हो गया है। शेष 700 मीटर बचा है वाटर सप्लाई के चार स्थानों में जहां बड़े टैंक बनने हैं। फॉरेस्ट की एनओसी के लिए विचाराधीन है, जल्द ही मंजूरी आएगी और उसका भी काम शुरू होगा फिल्टर प्लांट बनकर लगभग पूरा तैयार हो चुका है।

सांसद श्री गणेश सिंह ने आज जल जीवन निगम और एलएनटी के इंजीनियरों के साथ बैठक भी की और उन्हें समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश भी दिया। वन विभाग के अधिकारियों से भी जल्द बात की जाएगी ताकि उन्हें मंजूरी दे सकें। सांसद श्री गणेश सिंह ने आज यह भी बताया है कि सतना जिले की तीन विकासखण्डों और नगर पंचायत क्षेत्रों में हर घर में पानी पहुंचाने का एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसकी लागत 5000 करोड़ से भी अधिक है, इससे सतना के साथ-साथ रीवा और सीधी जिले को भी जोड़ा गया है इसका डीपीआर सबमिट कर दिया गया है और प्रदेश की कमेटी में इराको स्वीकृत भी दे दिया है। अभी औपचारिक स्वीकृति के लिए भारत सरकार जाएगा वहां पहले से ही सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इन दोनों योजनाओं के पूरा होने के बाद सतना जिले के प्रत्येक घरों में बाणसागर की शुद्ध पानी नल के माध्यम से पहुंचेगा। यह एक बड़ी सिद्धांतिक व ऐतिहासिक सफलता है और इस योजना के पूरा होने के बाद जिले के समस्त नागरिकों का एक बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment