एटा के अलीगंज के बडे। व्यापारी व प्रमुख उधोगपति संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर को अलीगढ़ में गोली मारकर करदी थी जिसमें अपराधी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है
बहीं बडे बडे नेता संदीप गुप्ता के परिवार से मिल कर उन्हें सांतुना देने आ रहे बही अपराधियों के पकड बाहर होने कारण परिवार ओर आम जनमानस मे काफी रोश है बहीं आज संदीप गुप्ता के परिवार से मिलने पहुचें उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार से मिलकर उन्हें विस्वास दिलाया है अपराधियों पर जल्द जल्द से कार्यबाही होगी बही नगर के युवाओं ने आज गांधी मूर्ति चौराहे पर संदीप गुप्ता की फोटू व बैनर लगकर संदीप गुप्ता के हत्यारों को फासी की मांग और मुकदमा फास्ट कोट या सीबीआई जांच की मांग की है