मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सन्तापुर के समिति रहने वाले पारदी परिवार में 15 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है. इस दौरान ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ अब्बास द्वारा बताया गया कि 15 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले हरियाणा कुरुक्षेत्र के मेले से वापिस अपने घर आई थी जो सर्दी जुखाम होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आयी, वही उसमे कोरोना सिम्टम्स लगे और उसका सेंपल लिया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिससे उसे विदिशा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया और उसके सम्पर्क में आये परिजनों के भी सेम्पल लेकर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.