त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन प्राप्त करने की स्थिति-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठोर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 31 at 5.15.08 PM

 

झाबुआ, 31 मई, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जो जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। जिसका समय प्रातः 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित था। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 30 मई, को 19 आवेदन उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए। इसी तरह दिनांक 31 मई, को 43 आवेदन उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2022 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा सतत मानिटरिंग की जा रही है। मिश्रा ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो। उम्मीदवारों को यह भी लगना चाहिए की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा।
नवागत अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में नाम निर्देशन पत्र जो उम्मीदवार ले रहे है उसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। आपके साथ कार्यालय स्टाफ जान भूरिया, राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, रंजित मिश्रा, पाटिदार, सुश्री कुसुम कनेश आदि भी उपस्थित है।

Share This Article
Leave a Comment