हम सबने यह ठाना है नशे को दूर भगाना है खितौली में निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 28 at 10.47.04 AM

 

जिला कटनी – जन अभियान परिषद ब्लाक बडवारा की समन्वयक नंदनी वाटिया के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था खितौली के द्वारा ग्राम पंचायत हदरहटा में नशा मुक्ति रैली एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूरे ग्राम में रैली निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम में नवांकुर संस्था प्रमुख मनोज तिवारी, सेक्टर प्रभारी कंछेदी कोरी, प्रस्फुटन समिति से देवेश सिंह, सुरेश सिंह,दिलीप सिंह, ओंमकार यादव , महेन्द्र पुरी, रामसरोवर पाल ,सीएमसी एल डीपी छात्र राजाराम,सतीश चौधरी, ग्राम पंचायत हदरहटा सरपंच, सचिव दादूराम सिंह, रोजगार सहायक रामदुलारे नामदेव, देवराज त्रिपाठी, एवं ग्रामीण जनो कि उपस्थिति रही

WhatsApp Image 2022 10 28 at 10.47.05 AM

Share This Article
Leave a Comment