केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 31 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत हुए सहायक-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 03 at 10.14.33 AM

 

उपनिरीक्षक बशीर खान। 31 दिसंबर 2021 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 31 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत गोविंद नगर, शिवपुरी निवासी उप निरीक्षक बशीर खान 197 बटालियन, चाईबासा झारखण्ड से सेवानिवृत्त हुए। आपने सीआरपीएफ में देश के विभिन्न आतंकवाद, नक्सलवाद एवं उग्रवाद प्रभावित कठिन दुर्गम एवम् दूरदराज क्षेत्रों में तैनाती रहे एवं अपनी सराहनीय सेवाएं संपन्न की। WhatsApp Image 2022 01 03 at 10.14.32 AMआपको सीआरपीएफ में कठिन एवम् सराहनीय सेवाओं के लिए अनेक पदको से से अलंकृत किया गया। आपकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभिन्न समाजसेवी, राजनेता एवं इष्ट मित्रों ने बधाई एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।WhatsApp Image 2022 01 03 at 10.14.32 AM 1

Share This Article
Leave a Comment