त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर में यूक्रेन से आए छात्र का हुआ भव्य स्वागत. परिवार वालों में खुशी की लहर. खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से, त्रिवेणी मिल के गन्ना वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह का बेटा पारस सिंह, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया, यूक्रेन से उनके वापस आने पर चीनी मिल के समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया. जी हां हम आपको बता दें, पारस के पिता का पैतृक गांव जनपद सहारनपुर के ग्राम मलायन का है. पारस सिंह से बात करने पर, उन्होंने बताया कि लबीब यूनिवर्सिटी यूक्रेन में प्रथम सत्र की पढ़ाई के लिए गए थे. और वहां होटल में रह रहे थे. रूस और यूक्रेन में अचानक युद्ध की आशंका देखते आने के लिए फ्लाइट का टिकट करा लिया गया था. परंतु अचानक सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई. जिसके कारण कहीं फस गए. पारस ने बताया कि, स्वदेश वापसी के लिए बहुत जददोजहद करनी पड़ी. और कोई न सुविधा होने के कारण पैदल ही 32 किलोमीटर दू,र पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे. जहां पहुंचने में लगभग 48 घंटे लगे. परंतु वहां पहुंचने पर भारतीय के लिए बॉर्डर ने खोले जाने के कारण, वापस आना पड़ा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए, बताया कि, प्रधानमंत्री जी के द्वारा मिशन गंगा के तहत, फौजी सहायता के कारण हम सभी दिनांक 27 फ़रवरी 2022 को हंगरी पहुंचे. और एक मार्च 2022 तक हंगरी में रहे. उसके बाद स्लोवाक्य और वहां रहकर, अपनी बारी आने का इंतजार किया. और कहा कि, जब हम हंगरी बॉर्डर पर पहुंचे तो, वहां पर पहले ही मौजूद माननीय मंत्री किरण रिजजू द्वारा, हमारा हौसला बढ़ाया. और सहायता उपलब्ध कराई. यह सब मोदी जी के नेतृत्व में बनी टीम के कारण ही संभव हो सका. भारत सरकार द्वारा गंगा मिशन के तहत, दिनांक 5 मार्च 2022 की रात्रि लगभग 10 बजे पारस दिल्ली पहुंचे. जहां पर मौजूद पारस की छोटी बहन तान्या, उनकी मां और पिता ने गले से लगाकर, स्वागत किया. और अपने साथ त्रिवेणी चीनी मिल में स्थित निवास पर पहुंचे. चीनी मिल में सभी चीनी मिल अधिकारियों, मित्र गणों ने फूल माला पहनाकर, जोरदार स्वागत किया. जिसमें चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा के द्वारा, केक कटवाया गया. और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. और बधाई दी. इस अवसर पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा और टी. सी. रजोरिया. आर एस सहरावत, आमेज कुमार सिंह, अमरनाथ जागीरदार, संजय जायसवाल, बाबू राम सैनी, चांद वीर सिंह आदि ने जोरदार स्वागत किया.