यूक्रेन से वापस आई छात्रा-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 35

 

यूक्रेन में फंसी श्रष्टि विल्सन विदिशा लौटी

सरकार किया धन्यावद

सृष्टि यूक्रेन के कीव शहर से कर रही एमबीबीएस

सुरक्षित घर पहुंची सृष्टि

मध्य प्रदेश के विदिशा की बेटी सृष्टि विल्सन यूक्रेन में रहकर, पढ़ाई कर रही थी. रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध चल रहा है. जिससे भारत के छात्रों पर संकट के बादल छाए हुए थे. लेकिन भारत सरकार के अथक प्रयास से निरंतर भारतीय छात्रों का सकुशल भारत लौटने का क्रम जारी है. यूक्रेन से वापस आई विदिशा की सृष्टि ने बताया कि, वह पिछले 6 दिनों से यूक्रेन से पोलैंड की बॉर्डर के लिए पैदल चली, जिसके बाद वह केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की, सृष्टि ने बताया कि उन्होंने सभी छात्रों को मोटिवेट किया, जिसके बाद वहां से फ्लाइट से उसे भारत रवाना किया, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, आज ट्रेन के माध्यम से सृष्टि 9:30, विदिशा स्टेशन पहुंची, जहां समाजसेवियों सहित्य अनेक लोगों ने छात्रा का स्वागत किया.
विदिशा जिले में रहने वाली सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई थी कि, मेरी बेटी को जल्दी वापस लाया जाए, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयास से सृष्टि दर्शन आज विदिशा सकुशल पहुंचीं है. सृष्टि के लौटने के बाद उनकी मां के लिए भावुक कर देने वाले पल था , उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.
सृष्टि ने विदिशा स्टेशन पर आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि, समय बहुत कठिन था, लेकिन सकुशल घर पहुंच गए तो, बहुत अच्छा लग रहा है, घर आकर बहुत खुश हूं।

Share This Article
Leave a Comment