कटनी जिला – जनपद पंचायत बहोरीबंद में मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में एस डी एम संघमित्रा गौतम की उपस्थिति में चुनाव संबंधी समस्त जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिला बाल विकास अधिकारी श्री सतीश पटेल जी ने प्रस्तुत किया जिसमें चुनाव से संबंधित समस्त नियमों का पालन करने के लिए कहा गया जैसे कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर हाइक एस एम एस इंस्टाग्राम का दुरुपयोग कर धार्मिक और सामाजिक जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिए किसी भी प्रकार संदेशों का प्रसार नहीं करेगा, इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति उपरोक्त सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं उन्माद फैलाने वाले संदेशों फोटो ऑडियो वीडियो जिनमें धार्मिक सामाजिक जातिगत भावनाएं भड़क सकती हैं नहीं भेजेगा ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी ,कि वह इस प्रकार के संदेशों को रोके जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति सामुदायिक, धार्मिक ,जातिगत, द्वेष फैलाने या लोगों अथवा समुदाय के मध्य घृणा ,व्यमनुष्यता पैदा करने या द्वेष प्रेरित करने हिंसा फैलाने का प्रयास करता पाया जाएगा ,उस पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी इस प्रेजेंटेशन के मौके पर एसडीएम संघमित्रा गौतम, तहसीलदार पूर्वी तिवारी, सीईओ मीना कश्यप ,टीआई रेखा प्रजापति, स्लीमनाबाद टीआई संजय दुबे एवं जनपद कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।