छिंदवाड़ा के पांढुरना शहर के रानीदुर्गावती वार्ड एमपीएल मैदान सीएमओ क्वार्टर के समीप शहरवासियों को नवनिर्मित ओपन जिम की सुविधा की सौगात मिल गई है। मैदान के एक छोटे कोने में शहरवासियों को व्यायाम के लिए जिम की कुछ मशीनें भी लगाई गई हैं। यह ओपन जिम महिलाओ बच्चो की सेहत और लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना है।परन्तु नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की उदासीन रवैया से इस ओपन जिम में पहुँच रहे नन्हे मुन्हे बच्चो को चोटग्रस्त हो रहे हैं। ओपन जिम का पूर्ण निर्माण नही किया गया है। हालांकि शहरवासियों को इतना इस ओपन जिम में जिम करने का उत्साह देखा जा रहा है।शहरवासियों के उत्साह को देख नपा के अधिकारियों ने इस ओपन जिम का कार्य दुगना गतिसे पूर्ण करने चाहिए ताकि इस ओपन जिम का लाभ शहरवासियों को पूर्ण सुलभता से मिले। यह नवनिर्मित ओपन जिम में रोजाना बारी बारी सैकड़ो महिलाये और बच्चे पहुच रहे है।यह ओपन जिम में मशानिरी तो लगी है परंतु जमीन पर पेवर ब्लाक नही लगने से बच्चे गिरने पड़ने लगे है जिसके कारण लोगो का उत्साह मायूसी में बदल रहा है। लोगों ने ओपन जिम स्थल पर पूर्ण निर्माण कार्य करने की मांग की है।
प्रवीण पालीवाल अध्यक्ष नगर पंचायत पांढुर्ना का कहना है कि हमने लोगो उत्साह देख कर्मचारियों को मैदान में नवनिर्मित ओपन जिम का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।