ओलावृष्टि से फूट-फूट कर रोने लगे के किसान, भावुक हुए विधायक-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 53

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के उनारसीकला, राघोगढ़, डुगरवनी, हम्हाई, बाजना, पाठरेचांडू, खुरमा बाद,मुक्ताखेडा़, मुडरारतनसीआदी ग्रामों में ओला बृष्टि होन से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. किसानों नेओलावृष्टि होने की जानकारी क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा को दी सूचना मिलते ही विधायक ने अधिकारियों को ओलावृष्टि की जानकारी से अवगत कराया ,साथ ही क्षेत्र का दौरा कर किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भी ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा किया.

Share This Article
Leave a Comment