वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था। इस हेतु प्रभावी गश्त एवं पेट्रोलिंग करने एवं अपने मूखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे थे। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दो वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक गिरोह से 18 बाईक एवं दूसरे गिरोह से 1 बाईक व एक बोलेरो जप्त की थी।
दिनांक 5 फरवरी 2022 को वाहन चैकिंग के दौरान मूखबीर सूचना मिली कि रानापुर तरफ से एक लाल रंग की पल्सर गाड़ी पर 2 व्यक्ति बैठकर आ रहे है जो कि चोरी की हो सकती है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल रानापुर रोड़ पर पहुंची। जहां पर दो व्यक्ति एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल से आते हुए दिखाई दिये, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हे बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति से अपना नाम पता पुछने पर अपना नाम राजेश पिता सरदार भूरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भूतिया टांडा का होना बताया व साथ में एक नाबालिग अपचारी था।
थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा पल्सर मोटर सायकल थांदला क्षेत्र के ग्राम चेनपुरा से चोरी करना बताया एवं एक अन्य टीवीएस अपाचे मोटर सायकल कॉलेज ग्राउण्ड झाबुआ से चोरी करना बताया। जिसे आरोपियों की निशादेही पर
एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल किमती 1 लाख 20,000 हजार रुपए
एक टीवीएस अपाचे मोटर सायकल किमती 92 हजार रुपए
कुल किमती 2 लाख12,००० रुपए जप्त कि।
आरोपि राजेश पिता सरदार भूरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भूतिया टांडा और
एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।
उक्त घटना का खुलासा करने में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सहायक उपनिरीक्षक महावीर वर्मा, प्रधान आरक्षक दिपक, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक दिनेश, आरक्षक भेरूसिंह, आरक्षक सुनील बच्चन का सराहनीय योगदान रहा।