हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के समीप झाम कुआं के पास मालगाड़ी से कटकर 65 वर्षीय एक अज्ञात बुजुर्गों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5:30 बजे करीब एक मालगाड़ी सुमेरपुर रेलवे स्टेशन से गुजरकर कानपुर की ओर जा रही थी। तभी झाम कुआं के पास रेलवे पटरी पर एक अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दिया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। फिलहाल मृतक कि अभी तक कोई पहचान नहीं की जा सकी है। वही लोगों के द्वारा मृतक की पहचान की जा रही है।