युवती को प्रेमी से शादी करना पड़ा महंगा,सुराल वाले करते है प्रताड़ित-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 23 at 2.10.36 PM

यूपी के बरेली में एक युवती को अपने प्रेमी से शादी करना मंहगा पड़ गया। युवती का आरोप है कि शादी के बाद युवती के मायके वालों ने उसके घर में तोड़फोड़ की और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। इसके बाद पलायन करने को भी मजबूर किया। आरोप है कि पहले भी कई बार युवती के मायके वाले पलायन के लिए मजबूर कर चुके हैं। तब से युवती और उसके ससुराली जगह-जगह रहने को मजबूर हैं। मामले की शिकायत युवती ने एसएसपी कार्यालय में की है।

दरअसल, बहेड़ी थाना के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि वह गांव के ही एक दूसरी जाति के युवक से प्रेम करती थी। जिसकी वजह से उसके परिजन युवक के परिवार वालों नफरत करते हैं। आरोप है कि बीते दिनों युवती के चाचा ने युवक पर फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भे दिया था। बाद में जब वह रिहा हुआ तो दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इसके बाद से परिवार वाले उसे और उसके पति को परेशान करने लगे।WhatsApp Image 2022 02 23 at 2.10.39 PM

महिला का आरोप है कि उसके मायके वाले उसके पति और ससुरालियों को तंग करते है। घर आकर गाली-गलौच करते है। इतना ही नहीं आरोप तो यह भी है कि परिवार वाले महिला की ससुराल पहुंचे और वहां जाकर तोड़फोड़ की। साथ ही 10 हजार रुपए की लूट कर ले गए। साथ ही पलायन न करने पर धमकी भी दी। महिला ने पुलिस से अपने और ससुरालियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a Comment