सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा नववर्ष 2020 की प्रथम मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 07 at 7.24.34 PM

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा नववर्ष 2020 की प्रथम मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन ग्रेटर नोयडा के डेरिन गांव में किया गया । बैठक की समीक्षा करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि गत वर्ष 2019 महिलाओं के लिये काफी पीड़ादायक रहा और महिलाओं पर अपराधों की जैसे बाढ़ आ गयी । संस्था ने प्रशासन के साथ मिलकर महिलाओं क़ो जागरूक करने के लिये कई अभियान चलाये जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली । फिर भी संस्था द्वारा जो कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें नव वर्ष में नये उत्साह के साथ पूर्ण किया जाएगा ।

WhatsApp Image 2020 01 07 at 7.24.35 PM इस अवसर पर संस्था के उत्तर प्रदेश सचिव विजय तंवर ने संस्था के आगामी लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि संस्था जल्द गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक एवं बैठकों के जरिये लोगों क़ो महिलाओं के प्रति सोच बदलने के लिये जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगी जिसमें प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा । उन्होने कहा कि संस्था महिलाओं के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित हैं । बैठक में महासचिव अनिल भाटी , नरेश वर्मा , देवेंद्र चंदेल ,अरुण भाटी , जहीर सैफी , गौतम राजपूत , ओमदत्त शर्मा और अनुज भाटी आदि ने अपने विचार रखे ।

Share This Article
Leave a Comment