नायब तहसील कार्यालय का बाबू 6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार. फरियादी रामअवतार रजक से मांगी थी बीपीएल कार्ड बनवाने के एवज में मांगी थी नायब तहसीलदार पवई कल्दा के बाबू अवधेश पांडेय ने रिश्वत. फरियादी 2 हजार की पहली किश्त पहले दे चुका था,6 हजार की ओर की जा रही थी मांग. जिसके बाद फरियादी ने सागर लोकायुक्त में की शिकायत. और आज दोपहर सागर लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते हुए. बाबू को रंगे हाथ पकड़ा.