अज्ञात वाहन की टक्कर से अजगर सांप की मौत-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से अजगर सांप की मौत
मामला अमरोहा के हसनपुर रहरा मार्ग के गांव मंगरोला का है. जहां देर रात सड़क पार करते हुए एक अजगर सांप की मौत हो गई. जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया.
लोगों का कहना है की यह सांप तीन-चार दिन से यही खेतों पर घूम रहा था गांव में सांप की चर्चा कई दिनों से थी l लेकिन आज जब उस सांप की मौत की खबर सुनी तो लोगों के होश उड़ गए. सांप की लंबाई लगभग 10 फीट है.