Forest department व पुलिस ठेकेदारों पर खूब मेहरबान है

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read

Forest department सो रहा गहरी नींद

यमुनापार के कोरांव तहसील छेत्र में Forest department व पुलिस ठेकेदारों पर खूब मेहरबान है Forest department के पुलिसकर्मियों को ठेकेदारों द्वारा हर माह मोटी रकम दी जाती है गुप्त सूचना के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस समय मई माह मे जहा समूचा प्रदेश भयंकर गर्मी में जल रहा है वही कोरांव तहसील में हरे पेड़ो की कटाई तेजी से हो रही है

Forest department

और लकड़ी की कीमत अचानक इतनी तेजी से बढ़ गई की हर गांव मे जैसे भोगन, मलीपुर, बड़ोखर, हरदिहा, इत्यादि गावों में दर्जनों से अधिक नए नए युवा ठेकेदार इस समय हरे पेड़ों का कारोबार लकड़ी के नाम पर कर रहे हैजबकि सरकार द्वारा ठेकेदार का लाइसेंस होना चाहिए लेकिन कोरांव में किसी भी परमिट की जरूरत नहीं है कुछ माह पूर्व कुछ ठेकेदार द्वारा मध्य प्रदेश में भी पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई जोरो पर की जा रही थी

लेकिन ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित कर कई ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित सीज कर दिया गया और कुछ ठेकेदारों पर मुकदमा भी लिखा गया है इस तरह कार्रवाई हो जाने पर मध्य प्रदेश को छोड़कर बड़ोखर और देवघाट की शरण ले लिए और कई माह से अधाधुंध कटाई की जा रही है और Forest department कुंभ करनी निद्रा में सो गया है अगर देखा जाए तो कुछ ही पेड़ो का परमिशन मिलता है

लेकिन लकड़ी का भाव तेजी से बढ़ जाने की वजह से वन विभाग द्वारा हर प्रकार के पेड़ो को कटने का परमिशन मिल गया है गावों में चर्चा हो रही है की अगर ऐसे ही हरे पेड़ों कि कटाई तेजी से होती रही तो आने वाले समय में ना पेड़ रहेंगे और न हम लोग पेड़ो की कटाई होने की वजह से लोगो को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और मानसून के कारण बरसात भी कम होगी

आपको बताते चले कि इस समय ठेकेदार द्वारा नदियों, नालों, व जंगलों के किनारे तक के हरे पेड़ों की कटाई जोरो पर हो रही है और गुप्त सूचना द्वारा बताया गया कि पेड़ो की कटाई दिन मे की जाती है क्यों कि जब सैया भाई कोतवाल तो डर कहे का और ढुलाई अक्सर रात में शाम 7 बजे से 10 बजे रात में और भोर के समय मे सुबह 8 बजे तक की जाती हैं क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं

और लोगो द्वारा प्रयागराज के जिलाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह Forest department अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय ताकि अवैध रूप से पेड़ो की हो रही कटाई को रोका जा सके और हम सब लोग सुरक्षित रह सके।

 

                                                                                                                                              प्रयागराज,उमेश चंद्र पाटकर

Visit Our Social Media Pages: –

इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा

Share This Article
Leave a comment