parade की सलामी
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार parade की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । parade में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की ड्रिल का निरीक्षण किया । बाद परेड महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिवहन शाखा, मैस, बैरिक, सीपीसी कैन्टीन, क्वार्टर गार्द,स्टोर रूम का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिवनारायण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा कर्मचारीगणों को अर्दली रुम किया गया । बाद में अपर एसपी त्रिपाठी ने समझाया की इस समय गर्मी का प्रकोप ज्यादा चल रहा है ,समाज में लोगों का भी ध्यान दें कोई धूप गर्मी की मार खा रहा हैं तो उसकी भी सुरक्षा करें तथा अपने आप का भी बचाव करें क्योंकि तापमान 45 से 50 डिग्री चित्रकूट बांदा में पहुंच रहा है इस समय।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा