इंदौर!थाना रावजी बाजार क्षेत्र में कटकट पुरा मस्जिद और कलाल कोई मस्जिद के सामने से आज हनुमान जयंती का जुलूस बड़े जोर शोरों से निकाला गया जिसमें मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसा कर और माला पहनाकर जुलूस का स्वागत किया यह जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस अधिकारी एडी डीसीपी श्री प्रशांत चौबे एसीपी डीशेष अग्रवाल रावजी बाजार टीआई श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जुलूस निकाला इंदौर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल रहे
नगर सुरक्षा समिति के डीसीपी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा जी रावजी बाजार थाने से उप संयोजक मोहम्मद शफीक निसार गोप हैदर खान नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण शामिल रहे