जनपद के नतीजों ने लिखी भाजपा सरकार के पतन की इबारत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read

मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने, बुधवार को सम्पन्न हुये जनपद के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, जिस प्रकार से सीधी, सिंगरौली, रीवा और सतना के नतीजे आये हैं, उससे न केवल विन्ध्य में कांग्रेस एक सशक्त ताकत के साथ सामने आयी है, बल्कि इन नतीजों ने भाजपा सरकार के पतन की इबारत लिख दी है !
अजय सिंह ने सीधी और सिंगरौली में कांग्रेस की ऐतिहासिक सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि, यहाँ की जनता ने भाजपा को जो जबाब दिया है, उसकी गूंज अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तक सुनाई देगी ! श्री अजय सिंह ने सतना में कांग्रेस की शानदार सफलता पर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि, इन परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि, भाजपा अपना जमीनी आधार खो चुकी है ! रीवा के हनुमना सहित अन्य जनपदों पर कांग्रेस की जीत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह भविष्य का आगाज है !
अजय सिंह ने जनपद अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के चुनाव में विन्ध्य में कांग्रेस को मिली शानदार सफलता पर, विंध्य की जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, हम सबको संगठित होकर, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाकर, जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना है !

 

Share This Article
Leave a Comment