परशुराम जयंती शोभायात्रा का भव्य स्वागत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 5

भगवान परशुराम जयंती की शोभायात्रा आज बड़े धूमधाम से विप्र बंधुओं के द्वारा निकाली गई, यह शोभायात्रा बड़ा अखाड़ा से प्रारंभ होकर, गायत्री मंदिर किला चौक होते हुए हुसैन चौक रहीम चौक रंगलाल चौक, पूरब दरवाजा, घंटाघर, कटरा बाजार से, गोपाल बाग मंदिर पहुंची. इसके पूर्व शोभा यात्रा का हाजी इकराम अहमद की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में हाजी इकराम अहमद पप्पू भाई, इस्लाम अहमद ,मोहम्मद अमजद,नदीम खान, वाजिद खान,इंतखाब अहमद,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शाहिद मल्लू, इंजमाम अहमद साहिल,अल्तमश अहमद राज, ईशान अहमद समीर, मोहम्मद वसीम मंसूरी अनु,मोहम्मद नवाब आदि उपस्थित रहे।
सामाजिक सौहाद्र की खुशनुमा खबर मैहर से सामने आई है. मैहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय ने आगे बढ़ कर किया । हिन्दू मुस्लिम एकता की ये खबर चर्चा में है।

Share This Article
Leave a Comment