जबेरा। चैत्र नवरात्रि पर्व पर ग्राम गूढा में दसवें दिवस जवारों विसर्जन विधि विधान के साथ किया गया। ग्राम के दिवाले खेर माता मंदिर से जवारे विसर्जन के लिए गाजे बाजे व शोभायात्रा के साथ ले जाये गये। ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम में शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमे बालिकाएं सिर पर जवारों के घट रख कर आगे चल रही थी। वाणी भजन कीर्तन मंडली द्वारा भजन भी गाए जा रहे थे, यह शोभायात्रा गांव भ्रमण पश्चात खेर माता मंदिर जहां पूजन अर्चन के बाद इन जवारों का विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थित रही।