दतिया- दतिया में बिहारी जी मार्ग पर विजय झंडा गुरु के दरवाजे के सामने एक विद्यालय भी है शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 4। यहाँ 1 साल पहले यहां गंदगी का अंबार लगा रहता था बच्चे स्कूल में पढ़ते थे बदबू से परेशान थे| निकलने वाले राहगीर परेशान होते थे | गाड़ियों का जाम लग जाता था| स्कूल प्रशासन कई बार नगर पालिका से निवेदन कर चुका था कि नाली बनवा दो कलेक्टर महोदय से भी मोहल्ले के लोग निवेदन कर चुके थे पर किसी ने कुछ नहीं कराया. फिर जाकर विजय झंडा गुरु ने निश्चय किया,और पड़ोसियों से मिलकर स्वयं अपनी धनराशि लगाकर इस गंदगी को साफ कराया. एवं छोटा सा एक पार्क बनाकर एक मिसाल दे दी. आज 1 साल पहले कैसा लगता था. अब कितना अच्छा लगने लगा. अगर दतिया में विजय झंडा गुरु जैसी सोच सभी लोग बना ले, तो दतिया स्वच्छता में मध्य प्रदेश में नंबर वन आयेगा।