मध्य प्रदेश, देवास,बागली हनुमान जन्म दिवस के चलते हनुमान मंदिरो मे भक्तो ने दर्शन कर पूजा पाठ, के साथ धार्मिक क्रियाओ का आयोजन भी किया, शाम को श्रद्धालुओ ने नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा के रूप में एक चल समारोह हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष आयोजित कर निकला,
यह शोभा यात्रा जब मस्ज़िद मार्ग पर पहुंची यह मुस्लिम समाज, नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर फिरोज खान, गनी मामू, इकबाल शाह, आदि समाज जनों और नव युवको ने निकल रही शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,शोभा यात्रा में शामिल बागली रियासत के कुंवर राघवेंद्र सिंह, उर्फ भैय्या राजा अभिभाषक मुकेश गुर्जर, देवेंद्र उपाध्याय को पुष्प माला पहनाकर सदर फिरोज खान ने हनुमान जंयती की बधाई दी. यही बागली नगर की गंगा जमुनी तहजीब बीते कई सालो से कायम है, रमजान के मुबारक और पवित्र माह मैं, जहा मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखे हुए थे, उन्होंने अपनी भुख प्यास की चिंता छोड़ , दुनिया को मुहब्बत ,एकता और भाई चारे का पैगाम दिया, शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान बागली थाना प्रभारी दीपक यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.