पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी  

News Desk
1 Min Read
13 mandawa
मंडावा। निकटवर्ती गांव मेहरादासी में बुधवार को पूर्व सरपंच सज्जन पूनियां के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। इस दौरान दर्जन भर औषधीय एवं फलदार पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। पौधारोपण के दौरान पूर्व सरपंच पूनिया ने पौधों की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि पौधे ही धरती पर जीवन का आधार है, बिना पौधों के पृथ्वी पर जीवन की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में आक्सीजन की कमी ने पौधों की उपयोगिता के साथ पर्यावरण में भी पौधों की उपयोगिता को साबित कर दिया। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में लोगों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रणव पूणियां, धर्मेंद्र सिंह, धीरेन चौधरी आदि ने 4-4 पौधे गोद लेकर उनकी नियमित सार संभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
Share This Article
Leave a Comment