मध्य प्रदेश
जिला कटनी से रमेश कुमार पाण्डे की रिपोर्ट
कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सकों सहित लगभग 100 योद्धाओं का सम्मान ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला हुआ
जिला कटनी विलायतकला ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम में त्यागी जी ने अपनी माता जी की तेरहवी पर अनोखी पहल की गई। ग्वालियर से पधारे डाक्टर तय अजय शर्मा जी,विजयराघोगढ से डाक्टर राज सिंह जी गौ सेवा के लिए अमिता जी का सहयोग मिला है। समाज को संदेश सदैव चरितार्थ करने प्रयत्नशील कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी जो कि दुनिया का पहला स्वर्ग निर्माण धरती पर करने संकल्पित है। 1 जनवरी को त्यागी जी की माता जी का स्वर्गवास हो गया था तुरन्त ही माता जी का नेत्र दान करवाया गया तदुपरांत मृत्यु भोज तक सीमित न रहे समाज के लिए अनोखी दिशा देने समाज को दिशा दे रहे सभी तरह के सामाजिक सेवा संगठनो और उनके अलावा भी जो दूर दराज अपरिचित होकर भी बिना स्वार्थ सेवा ही किये जा रहे हो ऐसे लोगो को माता जी की तेरहवी पर सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम चिकित्सा विभाग को सम्मानित करने का प्रयास किया गया विजयराघोगढ चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर राज सिंह जी ग्वालियर से डाक्टर अजय शर्मा जी गौ रक्षा कमांडो दीदी अमिता श्रीवास जी ,कटनी नरसिंह मंदिर से गोविंद जी, इन्दौर से योगेश शर्मा जी ,भोपाल से अभय पान्डे जी, शिक्षक के रूप में समाज को सेवा दे रहे वीरेन्द्र गौतम जी,सतरुघन पांडेय जी,जितेन्द्र मिश्रा जी ,राकेश,रजक जी,सुनील बङेरिया जी ,प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से पधारे दिवाकर द्विवेदी जी,सहित 100 से अधिक लोगो का सम्मान किया गया श्री मति पद्मा शुक्ला जी राजनैतिक दल के साथ समाज की हर छोटी बड़ी चीजों को बहुत बारीकी से परख कर सामर्थ्य रखने वाली ,मथुरा प्रसाद सोनी को विश्व हिन्दू परिषद के कर्तव्यनिष्ठ ऊर्जावान और उत्साह वर्धन करने वाले गौ सेवक के रूप मे अपनी सेवाए दे रहे ,पंडित प्रकाश भोमिया जी विश्व हिन्दू परिषद के साथ समाज के हर अच्छे और सच्चे लोगो को निरंतर सहयोग और सम्मान देने वाले,पंडित अरविंद तिवारी जी गायत्री परिवार कटनी से पधारे और सभी को उर्जा दी।
त्यागी जी द्वारा किये जा रहे कार्य समाज को अनिवार्य दिशा दे रहे हैं ।