चन्दौली मुगलसराय विधानसभा में, समाजवादी पार्टी के वोट को रोकने के लिए बड़ी साजिश होती नजर आयी. इस दौरान सर्वप्रथम दुलहीपुर में, जहां एक महिला ने साइकिल वाले बटन में फेवीक्विक डालकर मतदान को 45 मिनट के लिए रोक दिया. वहीं इसी तरह की साजिश करवत में होने की देखने को मिली. इससे समाजवादी पार्टी के लोगों ने बड़ी साजिश करार दिया. साथ ही सुरक्षा को पुख्ता किए जाने मांग की है.
दरअसल मुगलसराय विधानसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दुलहीपुर में बनाए गए मतदान केंद्र अंतर्गत बूथ संख्या 137 पर एक दुस्साहसिक महिला ने, ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल दिया. महिला द्वारा साइकिल निशान वाले बटन में फेवीक्विक डालने से, मतदान की प्रक्रिया उक्त बूथ पर रोक गई. इसे लेकर सपा के वोटरों व सपोटरों में गहरा आक्रोश दिखाई दिया. एक तरफ जहां मतदान के लिए आए, मतदाताओं को कतार में करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मुगलसराय, मतदान को बहाल करने की प्रक्रिया में जुट गए. इस कारण करीब 45 मिनट तक, मतदान की प्रक्रिया स्थगित रहने की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई है.
वहीं स्थानीय लोगों ने ईवीएम में फेवीक्विक डालने की सूचना पर, सवाल खड़े किए. कहा कि जब मतदान केंद्र के इंट्री प्वाइंट से लगायत बूथ कक्ष जाने तक इतनी कड़ी सुरक्षा है तो, आखिर कैसे फेवीक्विक लेकर बैलेट यूनिट तक पहुंच गयी. कहीं न कहीं यह सुरक्षा में चूक के साथ ही महिला के साहस को सह देने जैसा कृत्य है.