बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराई ग्राम समाज की भूमि-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 02 at 6.34.15 PM

 

हरदोई -के सुरसा विकास खंड के जल्लामऊ तिराहे पर भूमाफियाओं पर प्रशासन की ओर से बडी कार्यवाई करते हुए ग्राम की जंगल व ढाक की जमीन पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर खाली करवा गया।इस कार्यवाही से क्षेत्रीय भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ था।
बताते चले की मरसा ग्राम पंचायत की गाटा संखया 1893पर ग्राम समाज की जंगल व ढाक की जमीन दर्ज है।जिस पर भूमाफियाओं द्बारा कब्जा कर भवन व दुकाने आदि बनाई जा रही थी।सोंमवार को एस डी एम सदर के आदेश पर नायब तहसीलदार सुरसा सुरभि राय कानून गो और क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व, ल चकबंदी की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर मार्ग किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई, नौ दुकानों को तोडकर कब्जा मुक्त कराया गया ।सुरभि राय ने बताया की पौथे पुरवा निवासी जंडैल यादव,विमलेश यादव,किशोरीलाल दाताराम दर्शन लाल गुडडू आदि द्धारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था।जिसको आज खाली करवा दिया गया है।करीब आधा दर्जन लोग वहां पर मकान बनाकर रह रहे है जिनको विधिक कार्यवाही के अंतर्गत नोटिस दी गई है।आदेशानुसार अग्रिम की कारवाई की जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment