डिप्टी केशव मौर्या पहुंचे जखनियां के अली मदरा गांव।
विभिन्न सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास, लोकार्पण।
68 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास,लोकार्पण।
डिप्टी सीएम केशव मौर्या का सम्बोधन।
जिसने खराब सड़क बनाई है,उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी-केशव मौर्या।
जिसने खराब सड़के बनवाई होगी,उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होगी-केशव मौर्या।
2022 में ग़ाज़ीपुर की सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलना चाहिए-केशव मौर्या।
अब अपराध करने वाला जेल में रहेगा,या यूपी के बाहर रहेगा-केशव मौर्या।
बीजेपी यूपी का विकास और उत्थान करने में जुटी हुई है केशव मौर्या।
बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतेगी-केशव मौर्या।
पीएम मोदी देश के गरीबों की खुशी के लिए काम कर रहे हैं-केशव मौर्या।
आने वाले समय मे यूपी के हर गांव को 24 घण्टे बिजली मिलेगी-केशव मौर्या।
100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा है,40 प्रतिशत में बंटवारा है-केशव मौर्या।
40 प्रतिशत बंटवारे में भी वोट हमारा है-केशव मौर्या।
किसानो के नाम पर विपक्षी बीजेपी पर निशाना साध रहे थे-केशव मौर्या।
अब किसान आंदोलन खत्म हो चुका है,पीएम मोदी किसानों के सच्चे हितैषी हैं-केशव मौर्या।
ग़ाज़ीपुर की सड़कें हाइवे की तरह बना कर देंगे-केशव मौर्या।
गांवों में घर घर तक पाइप से जल पहुंचा रहे हैं-केशव मौर्या।
13 दिसम्बर को विश्वनाथ कॉरिडोर शिवभक्तों को समर्पित होगा-केशव मौर्या।
बीजेपी ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभा सीटें जीतेगी-केशव मौर्या।
बीजेपी प्रदेश के सभी जिलों में एक समान विकास कर रही-केशव मौर्या।
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने हथियाराम मठ में किया दर्शन पूजन।
एंकर-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दौरा किया।अपने दौरे के तहत डिप्टी केशव मौर्या जखनियां के अली मदरा गांव पहुंचे।जहां केशव मौर्या ने विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया।उन्होंने 68 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण किया।इस मौके पर केशव मौर्या ने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने कहाकि जिसने खराब सड़क बनाई है,उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।जबकि जिसने खराब सड़के बनवाई होगी,उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने दावा किया कि 2022 में ग़ाज़ीपुर की सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा।उन्होंने कहाकि अब अपराध करने वाला जेल में रहेगा,या यूपी के बाहर रहेगा।केशव मौर्या ने कहाकि यूपी का विकास और उत्थान करने में जुटी हुई है।उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतेगी।केशव मौर्या ने कहाकि पीएम मोदी देश के गरीबों की खुशी के लिए काम कर रहे हैं।
आने वाले समय मे यूपी के हर गांव को 24 घण्टे बिजली मिलेगी।डिप्टी सीएम ने कहाकि 100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा है,40 प्रतिशत में बंटवारा है।जबकि 40 प्रतिशत बंटवारे में भी वोट हमारा है।उन्होंने कहाकि किसानो के नाम पर विपक्षी बीजेपी पर निशाना साध रहे थे।अब किसान आंदोलन खत्म हो चुका है,पीएम मोदी किसानों के सच्चे हितैषी हैं।उन्होंने कहाकि ग़ाज़ीपुर की सड़कें हाइवे की तरह बना कर देंगे।डिप्टी सीएम ने कहाकि सरकार गांवों में घर घर तक पाइप से जल पहुंचा रही है।उन्होंने कहाकि 13 दिसम्बर को विश्वनाथ कॉरिडोर शिवभक्तों को समर्पित होगा।इससे पूर्व डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने हथियाराम मठ में दर्शन पूजन किया।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहाकि लाल टोपी वालों को जनता खुद आगामी विधानसभा चुनाव में खदेड़ देगी।उन्होंने कहाकि गुंडो,माफ़ियाओ,अपराधियो के दम पर चुनाव जीतने वालों के मंसूबे पूरे नही होंगे।