अय्यास पति ने तीन तलाक कहकर पत्नी-बच्चों को छोड़ा, न्याय न मिलने पर बच्चों समेत थाने में आत्महत्या करने की दी धमकी।
खबर जिला बरेली तहसील फरीदपुर से है जहां देश में मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न के चलते प्रधानमंत्री जी द्वारा तीन तलाक मामलों को सम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए 2019 में इस आपराधिक प्रथा को खत्म किया था ताकि कोई भी अय्यास किस्म का पति अपनी धर्म पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक न दे सके।बतातें चलें कि जिला बरेली थाना फतेहगंजपूर्वी के एक गाँव की विवाहिता को उसके अय्यास व दबंग पति आबिद ने कम दहेज मिलने व दूसरी युवती के चक्कर में फँसकर विवाहिता को तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया पीड़िता थकहार कर दोनों बच्चों समेत न्याय की आस में थाना फतेहगंजपूर्वी पहुँचीं जहाँ नवागत थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार कटियार ने पीड़िता की पीड़ा नहीं सुनी बल्कि फटकारते हुए थाने से उल्टेपैर लौटा दिया निराश होकर पीड़िता एसएसपी,बरेली रोहित सिंह सजवाण के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुँची जहाँ एसएसपी निर्देशानुसार थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।पीड़िता ने कहा है कि थाना प्रभारी द्वारा मामले में खेल किया गया है पति आबिद से मोटी रकम लेकर उसका बचाव करते हुए मात्र शांतिभंग की धारा 151- में चालान किया है जबकि शेष अन्य अभियुक्त फरार हैं।पीड़िता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि थाना पुलिस द्वारा पीड़िता को न्याय न दिलाए जाने पर वह दोनों बच्चों समेत आत्महत्या करने को मजबूर होगी जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।