ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाजार में अफरा तफरी-आँचलिक ख़बरें-सत्येंद्र

By
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 06 30 at 9.16.34 PM

 

इटावा, शहर के साबित गंज इलाके में न्यूहिन्द टाकीज के समीप रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
घटना स्थल पर पुलिस और बिजली कर्मियों के बिलम्ब से आने के कारण शरीफ होटल वाले हाजी रिजवान कुरेशी और उनके स्टाफ के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया वहीं पड़ोसी अर्शी सरदार जी ने अपने घर से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a Comment