मोतिहारी के मेहसी नगर पंचायत में जन-अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने पटना में आए भारी बारिश के कारण बाढ़ पीड़ितों के लिए भिक्षाटन का काम किया।मेहसी नगर पंचायत से चलकर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तक एक-एक दुकान से एक एक लोगों से भिक्षाटन किया ताकि भिक्षा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव जी का हाथ मजबूत करेंगे ।वही जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष स प्रवक्ता पवन सिंह जिला महासचिव शशि भूषण यादव पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पवन यादव शत्रुघ्न साह मनोज साह धर्मेंद्र ठाकुर कुमोद चौरसिया जितेंद्र चौरसिया मुन्ना कुमार यादव महिला प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा देवी बिंदु सिन्हा सरोज हाशमी फैयाज अहमद दीपक जयसवाल अन्य लोग मौजूद थे।
मोतिहारी-जन-अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने भिक्षाटन किया-आंचलिक ख़बरें-आशु राजा
