भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग के सदस्यों द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म उत्सव पर जड़ी बूटी दिवस के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कस्बे के रामलीला मैदान मैं आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को विशेषता बताते हुए निशुल्क जड़ी बूटियों का वितरण किया गया
इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण परिहार( प्रधानाचार्य )और के के मिश्रा (अधिशासी अधिकारी) मौजूद रहे
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिवप्रकाश गुप्ता दाऊ ने कहा गिलोय,एलोवेरा ,तुलसी ,सीताफ़ल आदि औषधीया पौधे लगाने से बाताबरण शुद्ध होता है अतः हम सभी को अपने घरों मै औषधीय पौधे लगाने का प्रयास करना चाहिए ।
जड़ी बूटी के शुभ अवसर पर केजी अग्रवाल, डॉ हरिओम नगायच ,डॉजमील राठवी ,सुरेश खेवरिया ,बृजेश सोनी ,भोले बृजेंद्र गुप्ता ,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,सीताराम सोनी ,घनश्याम दास साहू ,नीरज कुमार, कर्मेन्द्र तिवारी, योगी जलेंद्र राजपूत अंकित ,देवेंद्र आदेश साहू ,दिलीप कौशल किशोर मुखिया ,सुधीर कुमार गुप्ता ,जयपाल राजपूत रमेश सोनी ,लवकुश स्वदेशी प्रमोद बजाज ,पुष्पा गुप्ता विजया रोहिणी, संध्या सैकड़ों भाई बहन उपस्थित रहे.
राठ मेँ जड़ी बूटी दिवस के रूप मेँ मनाया गया आचार्य बालकृष्ण क़ा जन्मउत्सव-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment