फिर एक बार उलझी रेत की कहानी. तकरारो के बीच क्या निकल पायेगा रास्ता-आँचलिक ख़बरें-सत्येंद्र सिंह परिहार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने कहा सूर्यास्त के बाद रेत खनन की अनुमति नहीं

 

बैतूल – जब से बैतूल जिले में रेत खदानों का ठेका हुआ है, तब से लेकर अभी तक रेत की कहानी उलझती ही नजर आई है । इस अंतराल में लगभग 4 ठेकेदार मैदान में आये लेकिन बात नही बनी । कहानी बुरी तरह उलझने के बाद लग रहा था कि अब गाड़ी सीधे रास्ते चलेगी लेकिन जिस इलाके से रेत का बड़ा कारोबार किया जाना है । उस इलाके के जिम्मेदार के अड़ने के बाद कहानी एक बार फिर उलझती दिख रही है । कारोबारी तो इस उलझन से टेंशन में है ही । टेंशन उन लोगो का भी है जिन्होंने सर्विस प्रोवाइडर होने के साथ साथ राजनीति में भी हाथ आजमा लिया । और महत्वाकांछा इतनी बलवती हो गयी कि अब ऐसे काम मे हाथ डाल दिया जिसका उन्हें 1 परसेंट भी अनुभव नही है । जैसे तैसे कारोबारी ने काम तो चालू कर दिया लेकिन अब एक जिम्मेदार को शामिल करने के बाद दूसरा झंडा बरदार बनकर खड़ा हो चुका है । जो आगे रेत कारोबार के लिए कई मुश्किलें खड़ी करेगा । जानकारों की माने तो रेत कारोबारी तो पूरे अनुभव के साथ मैदान में है । लेकिन इस पूरे खेल में उस खिलाड़ी को नुकसान झेलना पड़ सकता है । जो अभी अभी रेत के खेल का कच्चा खिलाड़ी है । जो भी है कारोबारी फिलहाल तालियां बजाने के लिए दर्शकों को साधने में जुटे हुए है । देखना है कि रेत का खेल निर्णायक मोड़ पर पहुंच पाता है या नही.

Share This Article
Leave a Comment