सपा की सभा मे विवादित नारा, प्रधानमंत्री को कहा झूठा पीएम-आँचलिक ख़बरें-बृजेंद्र दुबेदी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 39

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है वैसे ही नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। बुंदेलखंड के महोबा में अंबेडकर लोहिया जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अंबेडकरवादी नेता पूर्व एमएलसी और प्रदेश महासचिव तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री सबसे झूठे प्रधानमंत्री है ! यहीं नहीं इस दौरान पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए हवा में उड़ गए जय श्रीराम के विवादित नारे की याद ताजा कर दी।

में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल एक दूसरे पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं। जुबानी जंग में पुराने विवादित नारो की भरमार के साथ-साथ बयानबाजी हो रही है। महोबा में आज समाजवादी पार्टी की अंबेडकर लोहिया जनसंवाद सभा आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी नेता पूर्व एमएलसी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव तिलक चंद अहिरवार महोबा पहुंचे। जहां सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मंच से बयान देते हुए कहा किस देश में सबसे झूठा प्रधानमंत्री यदि कोई है तो वह नरेंद्र मोदी है जिनके द्वारा आये दिन झूठ बोला जा रहा है। हद तो तब हो गई जब सपा के ही पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने भी अंबेडकरवादी नेता के महोबा आगमन पर पूर्व नारा मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम कह कर चुनावी बयान बाजी को तेज कर दिया।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में अपनी सीधी लड़ाई बीजेपी से मानकर चल रही है। यहीं वजह है कि सपा के हर कार्यक्रम में बीजेपी सरकार निशाने पर रहती है। ऐसे में आज महोबा में आयोजित जनसंवाद सभा में भी मौजूद मुख्य अतिथि ने बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किए और उस दौरान जुबानी बयानबाजी में प्रधानमंत्री को झूठ बोलने वाला पीएम कह दिया ! वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने भी बयान देने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह सही है कि आने वाले 2022 में भारतीय जनता पार्टी के जय श्रीराम की सोच वाला हिंदुत्व का नारा भी हवा में उड़ जाएगा। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश महासचिव तिलकचंद अहिरवार ने कहा कि उनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है और ओवैसी बीजेपी की ही बी टीम है। उनके आने से मुस्लिम वोट में कोई कोई फर्क नही पड़ने वाला है।जनसंवाद यात्रा से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि सरकार में किसान छात्र नौजवान हर तबका परेशान है! थाने में हत्या और आत्महत्या हो रही है इस सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, कभी पुलिस आम जनता को मार रही है तो कभी लोग पुलिस को भी मार रहे हैं। यह स्थिति बीजेपी सरकार में बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में खाद के कारण किसान आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हो चुका है।जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जन विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों को सपा इकट्ठा कर रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे और प्रियंका के दौरे से सपा में कोई फर्क नहीं पड़ने की भी बात कही गई है। जनता जान चुकी है कि सपा को जीत मिलेगी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे। बीजेपी को यदि कोई रोक पाएगा तो सिर्फ समाजवादी पार्टी ही रोक पाएगी। उन्होंने कहा भी कहा कि यह सत्य है कि यदि अंबेडकर वादियों और समाजवादी एक हो जाए तो देश और प्रदेश की तकदीर बदलना तय है।

Share This Article
Leave a Comment