आखिरकार जिला प्रशासन एंव रिलायंस प्रबंधक क्या चाहता है?हर्रहवा गांव के लोगों को क्यू मौत के घाट उतारना चाहती है बना बडा सवाल।
आखिर क्या गुनाह है सिंगरौली में पैदा होने वालों कि?
खबर लीखे जाने तक किसी के जान और माल का नुकसान होने की जानकारी अब तक नहीं लग सकी है।लेकिन किसानों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि अब उनके खेत पूरी तरह से बंजर हो गए हैं यह तीसरी बार घटना हो चुकी है इस संबंध में जिला प्रशासन कई बार वहां मौके पर जाकर निरीक्षण किए हैं लेकिन पूरी कार्यवाही कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है।