एसएसपी गाजियाबाद ने नागरिको से की शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकध श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

जनपद गाजियाबाद के समस्त नागरिकों से अपील है कि गाजियाबाद जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें इस हेतु आपसे बारंबार अपील की जा रही है। जैसा कि आप लोग अवगत हैं कि संवेदनशीलता के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में धारा 144 सीआरपीसी का प्रावधान कठोरता के साथ लागू किया गया है इस प्रावधान के अंतर्गत चार व्यक्तियों से अधिक की संख्या में एक उद्देश्य से एक स्थान पर उपस्थिति/ एकत्रिकरण आपराधिक कृत्य माना जाएगा। किसी को भी विरोध प्रदर्शन /जुलूस/ पैदल मार्च आदि किए जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उललंघन किये जाने पर कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:- वाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक सूचना/विधि विरुद्ध सूचना भेजना या फारवर्ड करना अथवा पोस्ट करना एक संज्ञेय अपराध माना जायेगा। किसी भी प्रकार की अफ़वाह/भ्रामक पोस्ट/सूचना प्रचारित करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसी क्रम में कल थाना कोतवाली नगर व थाना मसूरी में अभियोग पंजीकृत कर व्हाट्सएप पर गलत संदेश भेजने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। और गिरफ्तारी की जा रही है।
अतः जनपद के समस्त नागरिको/सिविल डिफेंस/CVF/DVF/SPO सहयोगी साथियो से अनुरोध है कि सभी जनपद की क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना होने दे। मेरे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास भेज कर लोगों को संवेदनशील बनाएं एवं जनपद में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

द्वारा-
सुधीर कुमार सिंह
एसएसपी गाजियाबाद

Share This Article
Leave a Comment