सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस महानिरीक्षक रीवा संभाग चंचल शेखर-आंचलिक खबरें अजय शर्मा व अजय पांडे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 23 at 3.30.05 PM 1

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन सर द्वारा निर्देशानुसार यातायात पुलिस विभाग और ट्रैफिक प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमे करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Image 2020 01 23 at 3.30.06 PM

आज दिनांक 23 जनवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच 3 घंटे तक जिला मुख्यालय पर स्थित पुराना यातायात तिराहा पर एक नई पहल करते हुए ऐसे वाहन चालक जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए, उन्हें बैठाकर निबंध लेखन कराया गया।

उनसे कम से कम 100 शब्दों में यातायात नियमों के पालन करने विषय पर लाभ और हानियां अथवा फायदे और नुकसान के बारे में लेखन कराया गया।

आम जनता और वाहन चालकों में वाहन चलाने के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किन सावधानियों के प्रति सजग रहना चाहिए, के संबंध में पूछा गया तब उनके द्वारा कई सारे बिंदु लिखे गए।

WhatsApp Image 2020 01 23 at 3.30.06 PM 1

जिनमें सबसे ज्यादा लोगो ने लिखा कि सड़क सुरक्षा का हमेशा पालन करना चाहिए, गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए, हमारे जीवन की रक्षा होती है।

तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, सड़क पर सावधान रहना चाहिए, हेलमेट न लगाने से मृत्यु भी हो सकती है, इत्यादि लिखा गया।

वाहन चालकों द्वारा निबंध के दौरान यह भी लिखा गया कि यातायात पुलिस सिंगरौली लगातार नित नए प्रयोग नित्य नए कार्य यातायात जागरूकता के लिए कर रही है। जिसमें कभी हेलमेट भारी चालकों को फूल माला पहनाई जाती है, कभी फूलों के गुलदस्ते दिए जाते हैं तो कभी निबंध लिखे जाते हैं कभी पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जा रही है।

इसके अलावा कभी-कभी सख्ती से चेकिंग कर चालानी कार्रवाई भी की जाती है जिससे हम सबको उम्मीद है कि भविष्य में सिंगरौली ट्रैफिक भी अच्छा बन सकेगा।।

Share This Article
Leave a Comment