अंतरविश्वविद्यालय वॉलीवाल चैंपियनशिप कुरू़क्षेत्र में शुरू, डीयू के खिलाड़ी स्पोर्टस काउंसिल के अधिकारियों से नाराज-आँचलिक ख़बरें-विजय कुमार

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 13 at 8.04.38 PM

-नई दिल्ली, 13 दिसंबर। हरियाणा के कुरू़क्षेत्र में उत्तर क्षेत्र पुरूष अंतर-विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन शुरू हो गया। जिसमें देश के उत्तर क्षेत्र की 30 के करीब विश्वविद्यालय की टीम शामिल हुई है। लेकिन हरियाणा के सबसे करीब रहने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम यहां नदारद रहीं।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी की युवा विंग दिल्ली केंट प्रभारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति और स्पोर्टस काउंसिल के आफिस जाकर बात करेंगे, तथा जरूरत पडी तो उनके खिलाफ खिलाडियों के पक्ष में आवाज भी उठाएंगे।
मालूम हो कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय इस बार उत्तर क्षेत्र पुरूष महिला वर्गो की चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। जिसकी विजेता टीमें ऑल इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेगी। जिसका आयोजन अगले साल 2022 में किया जाएगा।
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता में दिल्ली को ग्रुप ए में रखा गया हैं जिसमें गुरूकुल विश्वविद्यालय हरिद्वार,बीएसबीए विश्वविद्यालय लखनउ,जम्मू विश्वविद्यालय,आरएमएल फेजाबाद, थापर विश्वविद्यालय, चंडीगढ विश्वविद्यालय मोहाली,लखनउ विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ आदि की टीमें है।
ग्रुप ए में दिल्ली विश्वविद्यालय की वॉलीवाल टीम को अपना पहला मैच अमेठी विश्वविद्यालय नोएडा के खिलाफ 12 दिंसबर को खेलना था। इस वॉलीवाल के मैच को लेकर आयोजकों ने दिल्ली टीम के आने का एक घंटे तक इंतजार इस करके किया कि शायद व देरी से आ जाए। मगर दिल्ली विश्वविद्यालय की वालीवाल चैंपियनशिप में खेलने के लिए पहुंची ही नहीं। वैसे पहुंचती भी कैसे उसका चयन तो दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पोर्टस काउंसिल ने किया ही नहीं। यहीं नहीं टीम उक्त चैंपियनशिप के लिए जायेगी भी की नहीं, इसकी जानकारी भी खिलाडियों को नहीं है। यह तो बात है पुरूष वाली वॉलीवाल टीम की।
दूसरी तरफ महिला की चैंपियनशिप जोकि 18 दिसंबर से शुरू होनी है। वह भी जायेगी या नहीं इसकी जानकारी भी अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय से जुडे कालेजों के पास नहीं है, जबकि खिलाडी एक दूसरे से पूछ रहें है कि टीम के लिए चयन टृायल कब होगा।
इस जानकारी के लिए वह विश्वविद्यालय में स्पोर्टस काउंसिल के आफिस के चक्कर भी लगा रहें है। लेकिन वहां भी उनका कोई जानकारी देने वाला नहीं है। ऐसे में वह अपना भविष्य अंधकार में जाता देख रहें है। ऐसे में कई खिलाडियों का कहना है कि वह उस दिन को कोस रहें है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में खेलों में अपना भविष्य बनाने के चक्कर में यहां पर दाखिला लिया था। इससे से बेहतर होता अगर वह पंजाब, चंडीगढ या हरियाणा आदि विश्वविद्यालयों में जाकर दाखिला लेते तो उनका करियर तो नहीं डुबता।
ऐसी ही चिंता, स्विमिंग, मुक्केबाजी, हाकी, फुटबाल, टेनिस, बास्केबाल, बैडमिंटन आदि खिलाडियों की भी है।
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग दिल्ली केंट के प्रभारी अंकित कादियान का कहना है कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के खिलाडियों के साथ खडे है। वह जल्द ही इस मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलति तथा स्पोर्टस काउंसिल के पदाधिकारियों से एक दो दिनों में मिलेंगे। अगर विश्वविद्यालय ने विभिन्न खेलों की टीमें प्रतियोगितों के लिए नहीं भेजी तो उनके खिलाफ प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगें।
उन्होंने खिलाडियों के एक दल से मुलाकात कर उनको आश्वासन भी दिया है, कि वह उनके भविष्य से किसी को भी खिलवाड नहीं करने देंगे।

Share This Article
Leave a Comment