झुंझुनू-एसएससीआई पंचायत स्तर पर लगाएगी शिविर-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 06 at 6.00.44 PM

झुंझुनू।जिला कलक्टर रवि जैन ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उनके यहां एसएससीआई द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिए लगने वाले पंजीयन शिविर में व्यापक सहयोग कर शिविर को सफल बनाए। पंचायत स्तर पर लगने वाले इस शिविर में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों का सुरक्षा जवान व सुरपवाईजर के पदों के लिए पंजीयन किया जाएगा। भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि 11 दिसम्बर को अलसीसर पंचायत समिति, 12 के नवलगढ़, 12 को उदयपुरवाटी, 14 को खेतडी, 15 को बुहाना, 16 को चिड़ावा, 17 को सूरजगढ़ एवं 18 को झुंझुनू पंचायत समिति परिसर में शिविर आयोजित होंगे। उक्त शिविर प्रातः 10 से 4 बजे तक आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण देेने के बाद स्थाई नौकरी, पेंशन, इएसआई, पीएफ, ग्रेच्युटी, लोन व बच्चों के पढ़ाने की सुविधा भी दी जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment