बारिश से सरसो की फसल हुई ख़राब-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 73

 

बारिश से सरसों की फसल को हुआ खेतों में तालाब की तरह भरा पानी

(आंवला सुनील कुमार)

आंवला तहसील के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान खुश नजर आ रहे थे मगर अब तेज बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है ज्यादा बारिश होने के कारण न केवल सब्जियों को बल्कि गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है किसानों को आशंका है कि बारिश खेतो में पानी जमा हो गया है और खोतो में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल खराब संभावना हो सकती है जोकि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है खासकर उन फसलों को जिनमें पहले पानी दिया हुआ है इसके अलावा जिन किसानों ने खेतों में आलू, गोभी, धनिया, गाजर, मूली व अन्य फसलें रोपित की हुई हैं, उनकी फसलों को नुकसान होने का खतरा ज्यादा है बारिश में सरसों के पौधे के फूल भी झड़ गये है इससे सरसों के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है वही गेहूं की फसल के लिए भी भारी नुकसान होने की संभावना और खेतों में पानी तालाबों की तरह भर गया है
आंवला तहसील के गांव रामनगला के किसान ,भूपराम , वीरपाल , नथ्यूलाल ,जमुना प्रसाद आदि किसानो से बात कि तो उन्होंने बताया कि बरसात के सरसों ,आलू , गेहूं, मटर, टमाटर सभी को नुकसान है और खेतों में भरा पानी भर गया है और कुछ फसले गिर गईं है अगर बारिश होती रही तो किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल खराब हो होने की संभावना है.

 

Share This Article
Leave a Comment