द्वारका सेक्टर-3 में आगामी 75 वां स्वतंत्रता दिवस के लिए आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
1 Min Read
sddefault 18

द्वारका सेक्टर-3 के दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के आश्रय घर में सोसाइटी फॉर आल राउंड डेवलपमेंट और एच.पी. प्रोजेक्ट द्वारा संचालित वाहन क्लेप (कंटिन्यूड लर्निंग एक्सेस पोजेक्ट) के तहत सी.ई.ओ.(सार्ड) श्री सुधीर भटनागर और सेक्रेटरी- राइज फाउंडेशन, माधुरी रावत वार्ष्णेय (चेयरपर्सन- भास्कराचार्य कॉलेज (डीयू) के मार्गदर्शन में रैन बसेरा के बच्चो को आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए एक प्रोग्राम के अंतर्गत रंगमंच कार्यक्रम संचालित कराया गया और बच्चों को प्रोत्सहान के रूप में उपहार भी प्रदान किए गए | श्री सुधीर भटनागर जी ने बच्चों की शिक्षा को डिजिटल माध्यम से जोड़कर कोरोना महामारी में अपने शैक्षिक स्तर को बनाए रखने के लिए बहुत सी बातें बताई | क्लेप प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को लैपटॉप आधारित अधिगम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई |क्लेप वाहन दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सहयोग प्रदान कर रहा है, बच्चों को निर्धारित समय के लिए लैपटॉप प्रदान किया जाता है जहाँ वह शिक्षा से सम्बंधित समस्या का निदान सार्ड टीम द्वारा किया जाता है |

Share This Article
Leave a Comment