यूपी के सुल्तानपुर में आज खाद्य तेल खाद्य उत्पाद कंपनी बीएल एग्रो लिमिटेड ने अपना स्टोर सुल्तानपुर के आरएस मॉल में खोला। जानकारी मुताबिक इस कम्पनी का पूरे भारत मे ये 14 स्टोर है।इस स्टोर में खाने पीने के सामानों में दाल, अनाज,मेवे,पापड़,अचार मुरब्बा,मसाले आदि सहित सौ प्रकार के समान उपलब्ध होंगे।
बताते चलें कि इस स्टोर की शुरुआत बीएल एग्रो लिमिटेड बैल कोल्हू के राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख संजीव त्रिपाठी ने कहा कि नारिश भारत का सबसे तेजी से उठता हुआ ब्रांड है। जो की सुल्तानपुर में पहला स्टोर है। ग्राहकों को संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता होगी। आये हुए ग्राहक संतुष्ट होंगे तो वो दूसरे को न्यूट्रियश सलाह देंगे। पदरौना, हाथरस,गोरखपुर, बरेली,दिल्ली,जयपुर,नोएडा,सूरत जैसे
शहरों में हमारे पहले से ही नारिश के एक्सलूसिव स्टोर मौजूद है। आज सुल्तानपुर में भी इसकी शुरुआत की गई है और नौवा एक्सलूसिव स्टोर बन गया है। संजीव त्रिपाठी ने बताया कि इस स्टोर बिकने वाले हर प्रोडक्ट उच्चतम गुणवत्ता के है इसमें न्यूट्रीशियन भरपूर मात्रा में है। सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक