दिल्ली में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला की गहमा गहमी – डीएमआरसी सक्रिय-आंचलिक ख़बरें-एस. ज़ेड . मलिक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 17 at 5.05.17 PM

 

नई दिल्ली – इनदिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर 2021से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है, यह मेला जब भी दिल्ली में आता है दिल्ली वासियों का उत्साह देखने को बनता। जबकि कविट 19 एवं दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप के कारण उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इनदिनों लोग घरों से कम निकल रहे हैं फिर भी दिल्ली वासी तथा आस-पास के लोगों का मेला दर्शन करने का तांता देखने को मिल रहा है। यह मेला 27 नवम्बर तक चलेगा।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में घूमने के लिये टिकट खरीदना काफी आसान हो गया है। इस मेले के दर्शन के लिये दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध हैं। इससे समझा जाता है कि लोगों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के चलते इस मेले का आयोजन पिछले साल स्थगित कर दिया गया था।WhatsApp Image 2021 11 17 at 5.05.16 PM

खबर के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री ‘व्यावसायिक दिनों’ (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. व्यापार मेले के ‘व्यावसायिक दिन’ 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी।

डीएमआरसी के अनुसार आईआईटीएफ (इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ) में प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध हैं। यह टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। अनुमान है कि ट्रेड फेयर में हर रोज करीब 40,000 लोग आएंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का यहां खास ख्याल रखा गया है मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।WhatsApp Image 2021 11 17 at 5.05.16 PM 1

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अनुसार वह भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री ‘व्यावसायिक दिनों’ के लिए 14 नवंबर से शुरू कर दिया गया है और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
व्यापार मेले के ‘व्यावसायिक दिन’ 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment