राजेंद्र राठौर
गौरव दिवस पर स्वच्छता, सफाई मित्रो का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा
झाबुआ 27 फरवरी, 2023।
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में झाबुआ गौरव दिवस मनाये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिये कि झाबुआ में गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 28 फरवरी को प्रातः 08ः00 बजे स्वच्छता अभियान जेल चौराहा से बस स्टेशन तक होगा एवं प्रातः 09ः00 बजे दिलीप क्लब झाबुआ में वृक्षारोपण आयोजित होगा। इसके पश्चात् स्वच्छता मित्रों का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। दोपहर 04ः00 बजे स्वच्छता रैली आयोजित होगी, जो राजवाडा से पुलिस यातायात गार्डन तक होगी। यहां पर प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।