झाबुआ , दिव्य नक्षत्र बहुददेशी समिति के बैनर तले प्रदेश की प्रथम वाटिका दिव्य नक्षत्र वाटिका मे त्रेमासिक बैठक रखी गई

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 43134 PM
#image_title

 

राजेंद्र राठौर
जिसमे समिति के 50 सदस्यो ने शिरकत करी नगर परिषद सहित कई अतिथि भी इसमें सम्मिलित हुए बिटू सिंगार लाखन सोलंकी, समिति के विजय माली सहित सभी पार्षदो का स्वागत किया गए नगर परिषद की तरफ से यह आश्वासन दिया गया की नक्षत्र वाटिका परिसर तक जल्द ही रोड का निर्माण कराया जायेगा व नगर पालिका वाटिका की साफ सफाई व अन्य कार्यों मे पूर्ण सहयोग देगी वाटिका दर्शन, आगामी योजना पर विचार व भोजन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Share This Article
Leave a Comment