राजेंद्र राठौर
जिसमे समिति के 50 सदस्यो ने शिरकत करी नगर परिषद सहित कई अतिथि भी इसमें सम्मिलित हुए बिटू सिंगार लाखन सोलंकी, समिति के विजय माली सहित सभी पार्षदो का स्वागत किया गए नगर परिषद की तरफ से यह आश्वासन दिया गया की नक्षत्र वाटिका परिसर तक जल्द ही रोड का निर्माण कराया जायेगा व नगर पालिका वाटिका की साफ सफाई व अन्य कार्यों मे पूर्ण सहयोग देगी वाटिका दर्शन, आगामी योजना पर विचार व भोजन के साथ बैठक का समापन हुआ।