इलाहाबाद बैंक के बैंक मैनेजर ने की पत्रकार से अभद्रता-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 33

लखीमपुर खीरी -निघासन विकास खंड के इलाहाबाद बैंक शाखा छेदुई पतिया के बैंक मैनेजर सुभाष चंद्र ने की पत्रकार से अभद्रता बताते चले कि रमाकान्त दीक्षित अपनी माता जी के बैंक अकाउंट की जानकारी लेंने गये लेकिन बैंक मैनेजर ने किसी भी प्रकार की जानकरी देने से मना कर दिया तथा बैंक मैनेजर ने अभद्रता की।
निघासन कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक शाखा छेदुई पतिया में खाता धारक रमाकान्त दीक्षित पुत्र राम कैलास जो कि बम्हनपुर में रहता है तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन से मंडल मीडिया प्रभारी लखनऊ जोन से है तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जिला ब्यूरो है इस प्रकार की जानकारी जब अपने पत्रकार साथियो को दी इस पर पत्रकार साथी भी पहुँचे आंचलिकखबरें लखीमपुर खीरी जिला चीफ ब्यूरो अभिषेक शुक्ला पत्रकार बैंक मैनेजर सुभाष चंद्र ने उनके साथ भी अभद्रता की तथा आये ग्राहकों के साथ भी इसी प्रकार से अभद्रता के साथ बैंक से बाहर कर दिया इस पर बैंक में में मौजूद ग्राहक आक्रोशित हो गए तथा बैंक मैनेजर के खिलाफ बैंक के बाहर धरना देने लगे और बातने लगे कि इस बैंक मैनेजर का रवैया ऐसी प्रकार से है कोई भी जानकारी देने से मना कर देता है तथा अभद्रता करने लगता है आये दिन बैंक में किसी न किसी से बैंक मैनेजर के कार्यप्रणाली तथा गलत व्यवहार से ग्रहको से नोकझोंक होती रहती है प्रदर्शन करने वाले ग्राहक सद्दाम,बब्बू , रामसरन, रमेश कुमार ,शिशुपाल, सिराज अहमद, राजेश कुमार ,पंकज कुमार , देवेन्द्र कुमार, रहमत खा,आदि लोगो ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया।

Share This Article
Leave a Comment